A
Hindi News पैसा बाजार New High: सेंसेक्‍स पहुंचा 33,600 के लाइफ-टाइम हाई पर, निफ्टी ने छुआ 10,450 का स्‍तर

New High: सेंसेक्‍स पहुंचा 33,600 के लाइफ-टाइम हाई पर, निफ्टी ने छुआ 10,450 का स्‍तर

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का इंडेक्‍स सेंसेक्‍स बुधवार को 387 अंक मजबूत होकर 33,600 अंक के नए लाइफ-टाइम हाई पर पहुंच कर बंद हुआ।

New High: सेंसेक्‍स पहुंचा 33,600 के लाइफ-टाइम हाई पर, निफ्टी ने छुआ 10,450 का स्‍तर- India TV Paisa New High: सेंसेक्‍स पहुंचा 33,600 के लाइफ-टाइम हाई पर, निफ्टी ने छुआ 10,450 का स्‍तर

नई दिल्‍ली। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) का इंडेक्‍स सेंसेक्‍स बुधवार को 387 अंक मजबूत होकर 33,600 अंक के नए लाइफ-टाइम हाई पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) के इंडेक्‍स निफ्टी ने पहली बार 10,450 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ। वर्ल्‍ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंक में पहली बार भारत के 100वां स्‍थान हासिल करने की वजह से शेयर बाजारों में यह अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली है।

सितंबर में इस साल आठ कोर इंडस्‍ट्रीज की विकास दर 5.2 प्रतिशत रहने से भी निवेशकों का रुझान सकारात्‍मक रहा है। कई कंपनियों के दूसरी तिमाही के वित्‍तीय परिणाम अनुमान से बेहतर रहने की वजह से भी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार के सत्र में सेंसेक्‍स 387.14 अंक या 1.17 प्रतिशत उछलकर 33,600.27 के नए उच्‍च स्‍तर पर बंद हुआ। इससे पहले 30 अक्‍टूबर को सेंसेक्‍स ने 33,266.16 अंक का स्‍तर पहली बार छुआ था।

इसी प्रकार निफ्टी भी 105.20 अंक की बढ़त के साथ 10,440.50 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। 30 अक्‍टूबर को निफ्टी ने पहली बार 10,384.50 अंक का स्‍तर छुआ था। आज के कारोबार में बीएसई का रियल्‍टी इंडेक्‍स सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाला सेक्‍टर रहा, इसमें 2.93 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बाद बैंकिंग इंडेक्‍स में 2.01 प्रतिशत, मेटर 1.89 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.33 प्रतिशत की तेजी आई। दूसरी ओर कंज्‍यूमर ड्यूरेबल इंडेक्‍स में आज 0.61 प्रतिशत, ऑटो में 0.2 प्रतिशत, हेल्‍थकेयर में 0.16 प्रतिशत और पावर में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेंसेक्‍स में आज लाभ में रहने वाले टॉप 5 हैं भारतीय एयरटेल (8.19 प्रतिशत), एसबीआई (4.58 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (4.42 प्रतिशत), एचडीएफसी (2.58 प्रतिशत) और एक्सिस बैंक (2.05 प्रतिशत)। सबसे ज्‍यादा नुकसान में रहने वालो में डा. रेड्डी (2.9 प्रतिशत), पावरग्रिड (1.06 प्रतिशत), सन फार्मा (0.89 प्रतिशत), हीरो मोटोकॉर्प (0.82 प्रतिशत) और बजाज ऑटो (0.6 प्रतिशत) शामिल हैं।

Latest Business News