सरकारी बैंकिंग-मेटल-फार्मा शेयरों की बिकवाली से सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 30302 पर बंद, वोल्टास समेत ये शेयर 10% चढ़े
बुधवार को सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ 30302 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक गिरकर 9361 के स्तर पर बंद हुआ है।
नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में मेटल, फार्मा, सरकारी बैंकों के शेयरों में हुई बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ 30302 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक गिरकर 9361 के स्तर पर बंद हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुरुवार को होने वाली मई फ्यूचर्स एक्सपायरी से पहले घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। गुरुवार के सत्र में भी सेंसेक्स-निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
आज बाजार में दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती इंफ्राटेल, अरविंदो फार्मा, सिप्ला, एसीसी, बीएचईएल, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एलएंडटी 3-2.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, गेल, अदानी पोर्ट्स, यस बैंक, एचयूएल और एचडीएफसी 4-2.5 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल और आईडीबीआई बैंक सबसे ज्यादा 10-6 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एनसीसी, सिक्वेंट साइंटिफिक, टाटा एलेक्सी, एचईजी और रिलायंस डिफेंस सबसे ज्यादा 8.9-7.3 फीसदी तक टूटे हैं।
सेक्टर इंडेक्स
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 203 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी गिरकर 14038 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.75 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 213 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 14556 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर 22536 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।
निफ्टी के लिए 9300 का स्तर अहम
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि मौजूदा समय में बाजार का ट्रेड, स्टॉक्स की प्राइजिंग को मूव कर रहा है उन सब को ध्यान में रख कहा जा सकता है कि बाजार अब तेजी के मूड में नहीं है। लिहाजा बाजार निचले स्तर पर 9350-9300 और ऊपरी 9500-9550 के स्तर के सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के साथ कामकाज करता नजर आ सकता है।#Monsoon2017: अगले 6 दिन में केरल तट से टकराएगा मानसून, अल-नीनो की आशंका हुई कम
मिडकैप शेयरों में निवेश का मौका
बीएसई एंड एनएसई के मेंबर दीपन मेहता का कहना है कि नतीजों से पहले काफी मिडकैप शेयर में तेजी देखने को मिली। जिसके चलते कई मिडकैप शेयरों में वैल्यूएशन काफी मंहगे हो गए है। वहीं, कई मिडकैप कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कम है उनमें निवेश किया जा सकता है। हालांकि जिन शेयरों में वैल्यूएशन ठीक हो उन्हीं में ही निवेश करें। आनेवाले दिनों में भी लॉर्जकैप से ज्यादा मिडकैप सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है। लिहाज बेहतर आउटलुक देने वाली कंपनियों में पैसे लगाने की सलाह होगी।यह भी पढ़े: चीन को बड़ा झटका: सन 1989 के बाद मूडीज ने घटाई रेटिंग, आउटलुक स्टेबल से घटाकर नेगेटिव किया
ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच बुलिश है, उन्होंने टाटा मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 580 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये का तय किया है।
जेएसपीएल
क्रेडिट सुइस ने जेएसपीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 150 रुपये का लक्ष्य तय किया है। सिटी ने जेएसपीएल पर खरीद की सलाह बरकरार रखते हुए 200 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
ग्लेनमार्क फार्मा
मॉर्गन स्टैनली ने ग्लेनमार्क फार्मा पर इक्वलवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 706 रुपये से बढ़ाकर 1146 रुपए का तय किया है।