मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 162 अंक चढ़कर तीन सप्ताह के उच्चस्तर 31,892.23 अंक पर पहुंच गया। जून तिमाही की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर रहने के बावजूद वाहन, फार्मा और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार सकारात्मक दायरे में रहा। इसने 31,944.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 161.74 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ से 31,892.23 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले आठ अगस्त को सेंसेक्स ने इस स्तर को छुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.50 अंक या 0.57 प्रतिशत के लाभ से 9,974.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,983.45 से 9,909.85 अंक के दायरे में रहा। इस सप्ताह सेंसेक्स 296.17 अंक या 0.93 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी 117.35 अंक या 1.19 प्रतिशत के लाभ में रहा। नौ सप्ताह में आठवीं बार सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक बढ़त रही है।
सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज 9.75 प्रतिशत के लाभ से 2,217.35 रुपए पर पहुंच गया। नास्डैक में सूचीबद्ध वाइवस इंक ने फार्मा कंपनी के साथ निपटान करार पर सहमति दी है। लंबे समय से दोनों के बीच पेटेंट को लेकर मुकदमा चल रहा था।
अगस्त माह के बेहतर बिक्री आंकड़ों से वाहन कंपनियों अशोक लेलैंड, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स, आयशर मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 5.42 प्रतिशत तक चढ़ गए। सितंबर महीने के वायदा एवं विकल्प श्रृंखला की शुरुआत से निवेशकों द्वारा नए सौदे करने से भी बाजार की धारणा को बल मिला।
Latest Business News