नई दिल्ली। शेयर बाजार के लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने का सिलसिला आज भी जारी रहा। हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स न केवल पहली बार 49 हजार के स्तर के पार पहुंचा, साथ ही इन स्तरों के ऊपर बंद भी हुआ है। इसके साथ ही निफ्टी भी 14500 के अहम स्तरों के करीब ही बंद हुआ है। इंडेक्स कारोबार के दौरान महज 2 अंक से इन स्तरों को तोड़ने से रह गया। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 487 अंक की बढ़त के साथ 49269 के स्तर पर और निफ्टी 137 अंक की बढ़त के साथ 14485 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में देखने को मिली है।
क्यों आई बाजार में बढ़त
शेयर बाजार में आज की बढ़त के पीछे कई घरेलू संकेत रहे। कोरोना की वैक्सीन लगाने की तारीखों का ऐलान और टीसीएस के बेहतर नतीजों से बाजार को सहारा मिला है। वहीं बजट को लेकर उम्मीदों से भी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं।
कैसा रहा आज का कारोबार
आज के कारोबार में मजबूती लगातार देखने को मिली है। दोपहर के कारोबार में स्थिति और मजबूत हुई जिसके साथ ही इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचे। आज सेंसेक्स ने 49303.79 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 14498.2 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। दोनो इंडेक्स अपने रिकॉर्ड स्तरों के करीब ही बंद हुए हैं।
कहां देखने को मिली सबसे ज्यादा खरीद
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो सेक्टर इंडेक्स में 2.61 फीसदी की तेजी रही। एफएमसीजी सेक्टर 1.18 फीसदी और फार्मा सेक्टर 1.06 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। दूसरी तरफ सरकारी बैंकों में 1.5 फीसदी और मेटल सेक्टर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। एनर्जी सेक्टर इंडेक्स आज के कारोबार में 0.85 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
Latest Business News