नई दिल्ली। चीन के साथ तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 97 अंक की गिरावट के साथ 33508 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक की गिरावट के साथ 9881 के स्तर पर बंद हुआ है। आज रियल्टी सेक्टर इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ है।
चीन के साथ तनाव बढ़ने की आशंका से बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि दिन भर बाजार में ऊतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 329 अंक की बढ़त के साथ 33934 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन बाजार में एक बाऱ फिर गिरावट आई और सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से 427 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली है। इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.77 फीसदी, आईटी सेक्टर इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ मेटल सेक्टर आज सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला सेक्टर रहा है। सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 0.6 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Latest Business News