A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 506 अंक की बढ़त, निफ्टी 13100 के स्तर के ऊपर बंद

सेंसेक्स में 506 अंक की बढ़त, निफ्टी 13100 के स्तर के ऊपर बंद

मंगलवार के कारोबार में निफ्टी में शामिल 37 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में गेल 8 फीसदी, सन फार्मा 5.66 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.99 फीसदी और यूपीएल 3.85 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं।

<p>शेयर बाजार में आज का...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में आज का कारोबार

नई दिल्ली। दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी में अनुमान से कम गिरावट से उत्साहित निवेशकों ने आज बाजार में खरीदारी की जिससे बाजार मंगलवार को एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ 44655 अंक के स्तर पर बंद हुआ जो कि इंडेक्स का अब तक का रिकॉर्ड बंद स्तर है। वहीं निफ्टी 140 अंक की बढ़त के साथ 13109 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्टी और सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में भी खऱीद दर्ज हुई।

क्यों आई आज बाजार में बढ़त

पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जीडीपी आंकड़े आए थे, जिसके मुताबिक दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी की गिरावट रही है जो कि अनुमान से कम है। अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी के संकेतों की वजह से ही आज बाजार में खरीद देखने को मिली। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसे दिग्गज स्टॉक्स में बढ़त से प्रमुख इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

कैसा रहा आज का कारोबार

मंगलवार के कारोबार में निफ्टी में शामिल 37 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में गेल 8 फीसदी, सन फार्मा 5.66 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.99 फीसदी और यूपीएल 3.85 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। हैवीवेट रिलायंस 1.24 फीसदी और टीसीएस 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।  वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में नेस्ले इंडिया 2.56 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.50 फीसदी, टाइटन 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं सेक्टर में रियल्टी सेक्टर 3.33 फीसदी, सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.88 फीसदी, फार्मा सेक्टर 1.74 फीसदी, मेटल सेक्टर 1.65 फीसदी और आईटी सेक्टर 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

Latest Business News