नई दिल्ली। शेयर बाजार आज बढ़त के साथ एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि प्रमुख इंडेक्स की आज की बढ़त 1 फीसदी से कम ही रही, लेकिन बाजार के रिकॉर्ड स्तरों के करीब बने रहने की वजह से सामान्य बढ़त के साथ भी बाजार ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 347 अंक की बढ़त के साथ 45427 के स्तर पर और निफ्टी 97 अंक की बढ़त के साथ 13356 के स्तर पर बंद हुआ, जो कि इंडेक्स के अब तक के नए रिकॉर्ड बंद स्तर हैं।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत के साथ ही बढ़त का रुख देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45458.92 का स्तर छुआ जो इंडेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं निफ्टी ने 13366.65 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंकों में देखने को मिली है। इंडेक्स आज 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं फार्मा सेक्टर में 1.64 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर में 1.58 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 0.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कारोबार में आज सिर्फ रियल्टी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के दौरान निफ्टी में शामिल 31 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से भी 14 स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है। वहीं 6 स्टॉक 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में एचयूएल 3.09 फीसदी, भारती एयरटेल 3.05 फीसदी, एचडीएफसी 2.54 फीसदी, आईटीसी 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 1.37 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.36 फीसदी, टाटा स्टील 1.31 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
Latest Business News