नई दिल्ली। आईटी स्टॉक्स में आई तेजी की मदद से सेंसेक्स एक बार फिर 40 हजार के स्तर को पार कर गया है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 304 अंक की बढ़त के साथ 40183 के स्तर पर और निफ्टी 96 अंक की बढ़त के साथ 11835 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में देखने को मिली।
कैसा रहा आज का कारोबार
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त आईटी सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स आज 3.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इंडेक्स में शामिल सभी 10 स्टॉक्स आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा फार्मा सेक्टर इंडेक्स 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में शामिल 28 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में विप्रो 7.34 फीसदी, सिप्ला 4.98 फीसदी और टीसीएस 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में गेल 3.11 फीसदी, ओएनजीसी 2.77 फीसदी और आईटीसी 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
कैसे रहा विदेशी बाजार में कारोबार
भारतीय बाजारो के बंद होते वक्त यूरोपियन बाजारों में आज मिले जुले संकेत रहे। फ्रांस के बाजार पिछले बंद स्तरों के करीब बने हुए थे, वहीं जर्मनी और यूके के बाजारो में बढ़त का रुख देखने को मिला। दूसरी तरफ एशियाई बाजार में चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं जापान के निक्केई में 0.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
Latest Business News