बेहतर तिमाही परिणाम की उम्मीद में शेयर बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्स 155 अंक उछला
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ।
मुंबई। अमेरिका-चीन के व्यापारिक रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद एवं फेडरल रिजर्व के नरम रुख से बने सकारात्मक वैश्विक संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ। घरेलू बाजारों में नकदी के हालात सुधरने और आने वाले दिनों में कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर आने की उम्मीद में निवेशकों की धारणा को बल मिला।
बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स तेजी के रुख के साथ खुला और दिन में कारोबार के समय 36,076.95 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद मुनाफा वसूली चलने और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख के चलते अंतत: 155.06 अंक यानी 0.43 प्रतिशत चढ़कर 35,850.16 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 181 अंक चढ़कर बंद हुआ था। इसी तरह 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 44.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,771.80 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,835.95 अंक के ऊंचे और 10,750.15 अंक के निचले स्तर के दायरे में रहा।
रीयल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी, बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। अमेरिका और चीन, दोनों देशों ने अपने व्यापार शुल्क युद्ध को थामने में दिलचस्पी दिखाई है। दोनों देशों के प्रतिनिधि सोमवार और मंगलवार को बातचीत करने वाले हैं।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व की नरम बातें और अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़ों के चलते वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया। वहीं तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के तेल उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल की कीमतें मजबूत हुईं और अमेरिका चीन के बीच इस हफ्ते सहमति बनने की भी उम्मीद है। इसका फायदा घरेलू बाजार को भी मिला। इसके अलावा घरेलू स्तर पर बाजार में नकदी की स्थिति सुधरने, रुपये में बेहतरी और रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों, आईटी और निजी बैंकों के परिणाम बेहतर आने की उम्मीद के चलते शेयरों में चुनिंदा लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला है।
इसी बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 240.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों ने 157.72 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में 2.84 प्रतिशत की सर्वाधिक बढ़त रही जबकि टाटा मोटर्स का शेयर 2.64 प्रतिशत बढ़ गया।
इंफोसिस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान युनिलीवर, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एसबीआई, कोल इंडिया, एलएंडटी और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।