A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 123 और निफ्टी में 36 अंक की बढ़त, लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बाजार

सेंसेक्स में 123 और निफ्टी में 36 अंक की बढ़त, लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर बाजार

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर मे देखने को मिली है, इंडेक्स आज 1.29 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है।

<p>शेयर बाजार में बढ़त</p>- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार में बढ़त

नई दिल्ली। शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन देखने को मिला है। हालांकि गुरुवार के कारोबार में प्रमुख इंडेक्स में बढ़त सीमित ही रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स 123 अंक की बढ़त के साथ 54493 के स्तर पर और निफ्टी 36 अंक की बढ़त के साथ 16295 के स्तर पर बंद हुआ। ये स्तर दोनो इंडेक्स के लिये अब तक के सबसे ऊंचे बंद स्तर रहे हैं। आज के कारोबार में मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

कैसा रहा आज का कारोबार
आज के कारोबार में कई सेक्टर में गिरावट का रुख रहा, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसे दिग्गज स्टॉक में बढ़त की मदद से इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54717.24 का दिन का उच्चतम स्तर और निफ्टी ने 16,349.45 का दिन का उच्चतम स्तर बनाया जो कि इंडेक्स के अब के सबसे ऊंचे स्तर भी रहे हैं। अगस्त में अब तक सेंसेक्स 52587 के स्तर से बढ़कर 54493 के स्तर तक पहुंच गया है, यानि इसमें 1900 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। 

कहां हुई निवेशकों की कमाई कहां नुकसान
आज के कारोबार में भारती एयरटेल में 4.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। आईटीसी 3.14 प्रतिशत एचडीएफसी बैंक 1.42 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.41 प्रतिशत, टीसीएस 0.36 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है। वहीं एसबीआई में 3.33 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.77 प्रतिशत और मारुति में 1.06 प्रतिशत की गिरावट रही है। वहीं निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक्स में 26 बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 6 की बढ़त 2 प्रतिशत से ज्यादा और 3 की बढ़त 3 प्रतिशत से ज्यादा रही। दूसरी तरफ 2 स्टॉक में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई वहीं एक स्टॉक आज 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है।

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर मे देखने को मिली है, इंडेक्स आज 1.29 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर 0.60 प्रतिशत और आईटी सेक्टर 0.76 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ सरकारी बैंकों में 2.23 प्रतिशत, रियल्टी सेक्टर में 1.09 प्रतिशत, बैकिंग सेक्टर में 0.54 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर में 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।   

यह भी पढ़ें: 10 अगस्त से खुलेगा Chemplast Sanmar का आईपीओ, जानिये क्या है इश्यू प्राइस

Latest Business News