नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला है। बाजार में स्टॉक आधारित कारोबार के बीच सेंसेंक्स आज 110 अंक की गिरावट के साथ 44150 के स्तर पर और निफ्टी 18 अंक की गिरावट के साथ 12969 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज हुई।
कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव का रुख रहा। सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान करीब 400 अंक के दायरे में ही रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अधिकतम 148 अंक की बढ़त दर्ज हुई वहीं इंडेक्स अधिकतम 256 अंक की गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं ऑटो सेक्टर इंडेक्स में 1.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। सरकारी बैंकों के इंडेक्स में आज 1.26 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी तरफ आईटी सेक्टर इंडेक्स 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज निफ्टी में शामिल 34 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 8 स्टॉक्स में गिरावट 2 फीसदी से ज्यादा थी। सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में नेस्ले इंडिया 4.34 फीसदी, पावर ग्रिड 3.24 फीसदी. जेएसडब्लू स्टील 2.6 फीसदी, श्री सीमेंट 2.33 फीसदी और एचसीएल टेक 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में टाटा मोटर्स 2.82 फीसदी. एशियन पेंट्स 2.01 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2 फीसदी, डीवीज लैब 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Latest Business News