मुंबई। ऊपरी स्तरों पर घरेलू बाजारों में मुनाफावसूली के कारण सोमवार को शेयर बाजार अपने दिन के ऊपरी स्तरों से नीचे बंद हुए हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 106.05 अंक चढ़कर 30,570.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 10.35 अंक के लाभ के साथ 9,438.25 अंक पर बंद हुआ।
पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 22,653 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में इंडेक्स 22920 तक पहुंचा था। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.25 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
हालांकि एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिखी है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 3.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी दिखी है।
Latest Business News