A
Hindi News पैसा बाजार Sensex ने किया शुरुआती कारोबार में 44,000 का स्‍तर पार, Nifty 12,900 के ऊपर

Sensex ने किया शुरुआती कारोबार में 44,000 का स्‍तर पार, Nifty 12,900 के ऊपर

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में देखने को मिली। इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

मुंबई में बीएसई की बिल्डिंग के बार खड़े दो लोग साइनबोर्ड देखते हुए।- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO मुंबई में बीएसई की बिल्डिंग के बार खड़े दो लोग साइनबोर्ड देखते हुए। (चित्र प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान वित्तीय शेयरों की अगुवाई में तेजी का रुख देखने को मिला और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 44,000 के स्तर को पार कर गया। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और दूसरे एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार को बल मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 44,051.66 को छूने के बाद 55.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 44,007.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 19.
10 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 12,893.30 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में देखने को मिली। इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एचयूएल, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टीसीएस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 314.73 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 43,957.71 पर, जबकि निफ्टी 93.95 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 12,874.20 अंक पर पहुंच गया था।

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर खुला

अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर खुला और इसके बाद एक सीमित दायरे रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.49 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 74.44 के स्तर पर आ गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया गिरावट दर्ज करते हुए 74.52 के स्तर पर भी पहुंचा।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 74.46 पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा कि वैक्सीन आने की खबर से मिली बढ़त, यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से खत्म होती नजर आई, और इस कारण शुरुआती कारोबार में रुपया सपाट खुला। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 92.40 पर आ गया। 

Latest Business News