मुंबई। पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास द्वारा बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 629.06 अंक या 1.78 प्रतिशत चढ़कर 35,779.07 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 188.45 अंक या 1.79 प्रतिशत के लाभ से 10,737.60 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।
बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक के नेतत्व में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज हरे निशान में कारोबार हुआ। बीएसई इंडेक्स पर आज सबसे ज्यादा फायदे में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 190.29 अंक चढ़कर 35,150.01 अंक पर और निफ्टी 60.70 अंक बढ़कर 10,549.15 अंक पर बंद हुआ था।
ब्रोकरों के अनुसार नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद निवेशकों की बीच धारणा मजबूत रही। उन्हें उम्मीद है कि वह देश में तरलता के मुद्दे का अब समाधान करेंगे साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भी मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद मंगलवार को दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया।
बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 72.10 के स्तर पर खुला, इसके बाद यह 32 पैसे कमजोर होकर 72.17 पर कारोबार करते हुए देखा गया।
Latest Business News