नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भारी उठापटक का रुख देखने को मिला और बाजार अंत में हल्की नरमी के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 43.13 प्वाइंट की हल्की नरमी के साथ 34906.11 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 10614.35 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट थी लेकिन बाद में यह रिकवर होकर 35000 के पर पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव आया और सेंसेक्स-निफ्टी हल्की नरमी के साथ बंद हुए।
बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा इंडेक्स में देखने को मिली है, इसके अलावा ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स पर भी दबाव देखा गया। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में आज सुधार देखा गया। शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे ज्यादा मजबूती महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में देखने को मिली, शानदार तिमाही नतीजों की वजह से महिंद्रा के शेयर में खरीदारी आयी और यह 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। बढ़ने वाली कंपनियों में इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, यश बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रहे।
जिस शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है उनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंडाल्को, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और मारुती के शेयर रहे।
Latest Business News