नई दिल्ली। नए साल 2018 में ऐसा पहली बार हुआ है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाला इंडेक्स सेंसेक्स तेजी के साथ बंद हुआ हो। गुरुवार को शेयर बाजार में 2018 का चौथा कारोबारी दिन था, चौथे दिन सेंसेक्स 176.26 प्वाइंट की तेजी के साथ 33969.64 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो उसमें भी 61.60 प्वाइंट की जोरदार तेजी दर्ज की गई और यह 10504.80 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज 33995.40 और निफ्टी ने 10,513 का ऊपरी स्तर छुआ।
शेयर बाजार में आज ऑटो और रियलिटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स में देखी गई है। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां हरे निशान और 16 कंपनियां लाल निशान के साथ बंद हुई हैं।
जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, लार्सन एंड टूब्रो, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, वेदांत, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया और स्टेट बैंक सबसे आगे रहे। घटने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, आयसर मोटर्स और भारत पेट्रोलियम के शेयर आगे रहे।
Latest Business News