A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद, निफ्टी ने 10565 पर दी क्लोजिंग

सेंसेक्स 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद, निफ्टी ने 10565 पर दी क्लोजिंग

सेंसेक्स ने 95.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34427.29 पर क्लोजिंग दी है जो 7 हफ्ते में क्लोजिंग का सबसे ऊपरी स्तर है, निफ्टी भी आज 39.10 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10565.30 के स्तर पर बंद हुआ है

Sensex closes at 7 week high- India TV Paisa Sensex closes at 7 week high on Thursday

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने एक दिन के विराम के बाद फिर से रफ्तार पकड़ ली है, गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने 95.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34427.29 पर क्लोजिंग दी है जो 7 हफ्ते में क्लोजिंग का सबसे ऊपरी स्तर है, निफ्टी भी आज 39.10 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10565.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में आज फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा बढ़त मेटल इंडेक्स में दर्ज की गई है, मेटल निफ्टी 4.52 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 3920.15 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा रुपए में कमजोरी की वजह से आईटी इंडेक्स में ज्यादा मजबूती आई है।

शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर आज हिंडाल्को में 8.81 प्रतिशत का जोरदार उछाल दर्ज किया गया है, इसके अलावा वेदांत, टाटा स्टील, यश बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेट, एचसीएल टेक, गेल, लार्सन एंड टूब्रो और डॉ रेड्डी के शेयरों में ज्यादा तेजी दर्ज की गई है।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई जोरदार तेजी की वजह से आज फिर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है, निफ्टी पर भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है जिस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव बढ़ा है।

Latest Business News