नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर से नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी और बैंक निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ है। सेंसेक्स 136.81 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38024.37 के स्तर पर बंद हुआ, आज सेंसेक्स ने पहली बार 38000 का स्तर पार किया और इसके ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 38076.23 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। निफ्टी की बात करें तो उसने 11495.20 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 20.70 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11470.70 पर बंद हुआ।
बाजार में आज बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ है। बैंक निफ्टी ने भी आज 28363.40 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। इसके अलावा रियल्टी और मेटल इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। घटने वाली कंपनियों में फार्मा और ऑटो इंडेक्स के शेयर थे।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, वेदांत, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया में देखने को मिली है। घटने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल, टाइटन और ओएनजीसी के शेयर आगे रहे।
Latest Business News