A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में शानदार भरपायी, सेंसेक्स 34300 के ऊपर बंद, टाटा स्टील का शेयर 4% बढ़ा

शेयर बाजार में शानदार भरपायी, सेंसेक्स 34300 के ऊपर बंद, टाटा स्टील का शेयर 4% बढ़ा

निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि 33 कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली

Sensex closes above 34300- India TV Paisa Sensex closes above 34300 with Tata Steel gain more than 4 percent

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई भारी गिरावट की भरपायी होना शुरू हो गई है, आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 294.71 प्वांइट की तेजी के साथ 34300.47 पर बंद हुआ है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निप्टी भी 84.84 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10539.75 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स ने आज 34351.34 और निफ्टी ने 10555.50 का ऊपरी स्तर छुआ है।

इन सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त

शेयर बाजार में आज रियलिटी, फार्मा, ऑटो, मीडिया और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी की 50 कंपनियों में से सिर्फ 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि 33 कंपनियों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स और निफ्टी पर सोमवार को सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली, कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों की वजह से दोनो ही एक्सचेंजों पर शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। टाटा स्टील के अलावा अरविंदो फार्मा, यूपीएल, यश बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, लुपिन और एचडीएफसी बैंक में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।

Latest Business News