सेंसेक्स 265 अंक और निफ्टी 94 अंक बढ़कर बंद, सरकारी बैंकों के शेयरों में रही 17 फीसदी तक की तेजी
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 265 अंक बढ़कर 27518 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 94 अंक बढ़कर 8526 के स्तर पर बंद हुआ
नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 265 अंक बढ़कर 27518 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 94 अंक बढ़कर 8526 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
वित्त मंत्री का बयान: 2.5 लाख रुपए तक डिपॉजिट करें दिक्कत नहीं, इससे ऊपर की अघोषित आय पर लगेगा 200% जुर्माना
कुछ ऐसा रहा दिन भर कारोबार
- मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी।
- हालांकि सत्र के दूसरे हाफ में ऊपरी स्तरों पर हुई मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव देखने को मिला।
- दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने 225 अंकों की बढ़त गंवा दी, तो निफ्टी में ऊपरी स्तरों से 70 अंकों की तेजी हवा हो गई।
- आज के कारोबार में निफ्टी 8598.45 तक जाने में कामयाब हुआ था, तो सेंसेक्स ने 27743.46 तक दस्तक दी थी।
- अंत में सेंसेक्स 27500 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी मजबूत होकर 12930 के ऊपर बंद हुआ है।
- कारोबार के दौरान बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 13050 के करीब तक पहुंचा था।
- निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.75 फीसदी तक बढ़कर 12925 के आसपास बंद हुआ है।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- गुरुवार को मेटल, बैंकिंग, फार्मा, ऑयल एंड गैस, इंफ्रा और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- बैंक निफ्टी 3.5 फीसदी उछलकर 20200 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 8.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
- निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 6.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 2.6 फीसदी की मजबूती आई है।
- बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- ऑटो और आईटी शेयरों में दबाव नजर आया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
- मोतीलाल ओसवाल में इंटरनेशनल इक्विटीज के एमडी रजत राजगढ़िया का कहना है कि पिछले 1-1.5 महीने से बाजार 8500-8700 के बीच के रेंज में चले जा रहा था।
- बाजार का जनरल ट्रेंड कमजोर ही था। हालांकि कल दिन की शुरुआत डर से हुई लेकिन समापन काफी अच्छे स्तरों पर हुआ था।
- बाजार में अगर सारे फैक्टर को एड करें और खासकर के मौदी सरकार जितने भी कदम उठा रही है वो सारे बाजार को बड़े बुल मार्केट की ओर लेकर जा रहे है।
बैंक आज से खुल गए: नए नोट कैसे मिलेंगे कौन सा फार्म भरना होगा, जानिए अपने सभी सवालों के जवाब
बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद
- आईआईएफल की रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार पर ट्रंप इफेक्ट जितना आना था वो आ गया अब बाजार में दूसरे फैक्टर काम करेंगे।
- मिडियम से लांग टर्म नजरिए से देखें तो भारतीय इकोनॉमी के फंडामेंटल्स बहुत अच्छे हैं।
- इसके अलावा इकोनॉमी में सुधार की कोशिशें भी जारी हैं।
- इस स्थिति में अगर आप लंबी अवधि के नजरिए के साथ निवेश करते हैं तो आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
- निवेशकों को सलाह है कि वे बाजार की हर गिरावट पर खरीदारी करें।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा लंबी अवधि में बड़ा फायदा
- सरकार के ब्लैक मनी पर हमले से बैंकिंग सेक्टर को लंबी अवधि में फायदा होगा।
- 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के सरकार के फैसले से एनपीए बढ़ने का तर्क सही नहीं लगता।
- यह ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए सरकार का बहुत अच्छा कदम है जिसके दूरगामी परिणाम काफी अच्छे रहेंगे।
- निवेशकों को प्राइवेट बैंको में पैसे लगाने की सलाह होगी।
तस्वीरों में देखिए सबसे पावरफुल पासपोर्ट