नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व का आज ब्याज दरों पर फैसला आएगा। इस फैसले से पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट रही है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 26,603 पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक गिरकर 8182 पर क्लोज हुआ है।
ये भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
IT और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट
- NSE पर बैंकिंग, FMCG और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
- ये सभी इंडेक्स आधा से 1.5 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए है।
- वहीं, IT और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है।
- ये दोनों इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए है।
ये भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा
बाजार की नजरें अब फेडरल रिजर्व के फैसले पर टिकी
बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए के आर चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के एमडी देवेन चोकसी का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल फेडरल रिजर्व 0.25 फीसदी ब्याज दरें बढ़ा सकता है। हालांकि मार्केट पहले से ही ये मान चुका है कि यूएस फेड की दरों अब बढ़ेंगी। फिर भी इस फैसले पर घरेलू बाजारों का रिएक्शन गुरुवार को आएगा।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ने की उम्मीद
- मार्केट एक्सपर्ट अंबरिश बलिगा के मुताबिक अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करने की उम्मीद है।
- बाजार के 8200 के ऊपर जाने की संभावना कम है। बाजार 8000-8200 के दायरे में बना रहेगा। लेकिन अगर बाजार 7800 के नीचे फिसलता है तो जोखिम भरा हो सकता है। कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे खराब होने के आसार है।
इन शेयरों में बड़े रिटर्न का दम
- अंबरिश बलिगा का कहना है कि निवेशक एशियन पेंट्स, पीडिलाइट और वर्लपूल में निवेश कर सकते हैं।
- इसके अलावा सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, जेके लक्ष्मी सीमेंट और फार्मा शेयरों में सन फार्मा, ल्यूपिन पर भी दांव लगा सकते हैं। साथ ही कावेरी सीड्स में भी मौजूदा भाव पर खरीदारी की जा सकती है।
Latest Business News