A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 377 अंक उछकर 28423 पर बंद, पाकिस्तान की इस बात से भारतीय निवेशकों ने कमाए 2.20 लाख करोड़ रुपए

सेंसेक्स 377 अंक उछकर 28423 पर बंद, पाकिस्तान की इस बात से भारतीय निवेशकों ने कमाए 2.20 लाख करोड़ रुपए

सेंसेक्स 377 अंक बढ़कर 28243 के स्तर पर बंद हुआ। पाकिस्तान PM के तनाव कम करने पर सहमति की खबर से भारतीय निवेशकों ने 2.20 लाख करोड़ रुपए कमाए है।

सेंसेक्स 377 अंक उछकर 28423 पर बंद, पाकिस्तान की इस बात से भारतीय निवेशकों ने कमाए 2.20 लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa सेंसेक्स 377 अंक उछकर 28423 पर बंद, पाकिस्तान की इस बात से भारतीय निवेशकों ने कमाए 2.20 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। चौतरफा खरीदारी और पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव कम होने की खबर के बाद घरेलू शेयर बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 377 अंक की तेजी के साथ 28243 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 127 अंक की मजबूती के साथ 8738 के स्तर पर बंद हुआ है।

Navratri Special: इन 9 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में मिल सकते हैं 50 फीसदी तक के रिटर्न

पाकिस्तान के इस बयान से शेयर बाजार में आई तेजी

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज सुबह नरमी के संकेत दिए गए।
  • पाक पीएम के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्‍तान तनाव कम करने के लिए कदम उठाने को तैयार है।
  • अमेरिकी और एशियाई बाजारों की तेजी का फायदा घरेलू बाजारों को मिल रहा है।
  • अच्छी ऑटो बिक्री के बाद मारुति समेत कई कंपनियों के शेयरों में तेजी का फायदा भी बाजारों को मिल रहा है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

निवेशकों ने सवाछह घंटे में बनाए 2.20 लाख करोड़ रुपए

  • हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारत-पाकिस्तान का तनाव घटने के बाद विदेशी निवेशकों की खरीदारी लौटने से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
  • इस तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 1,10,73,648 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,12,93,658  करोड़ रुपए हो गई है।
  • इस लिहाज से आज दिन के कारोबार यानी सवा छह घंटे में निवेशकों के बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का पूंजीकरण 2.20 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है।

दिन-भर कुछ ऐसा रहा बाजार में कारोबार

  • मजबूत ग्लोबल संकेतों  के दम पर आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली।
  • तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 28000 के पार निकल गया, तो निफ्टी ने भी 8700 के ऊपर दस्तक दी है।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 28273 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 8745.2 तक दस्तक दी थी।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दिखा जोश

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी आज जबर्दस्त जोश दिखाया है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 13480 के ऊपर बंद हुआ है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 13120 के ऊपर बंद हुआ है।
  • ऑटो, मेटल, फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 19589 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.7 फीसदी, पावर इंडेक्स में 2.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। हालांकि आज आईटी शेयर थोड़ा दबाव में नजर आए।

अब क्या करें निवेशक

प्रकाशगाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी रहने की उम्मीद है। निफ्टी में 8750-8800 के लक्ष्य़ के लिए खरीदारी की जा सकती है।

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि महंगे वैल्यूएशन के चलते बाजार में अभी थोड़ा सा दबाव ऊपरी स्तरों पर देखने को मिल सकता है।  इस बार निफ्टी कंपनियों की आय और मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 3.5 फीसदी कम रही है। अगर बाजार यहां से थोड़ा गिरता है तो भारतीय कंपनियों के शेयर सस्ते भाव पर खरीदारी करने का अच्छा मौका मिल सकता है। आरबीआई दिसंबर तक 0.25 फीसदी की कटौती करने की उम्मीद है।

Latest Business News