Stock Market Close: सेंसेक्स 38 अंक की बढ़त के साथ 27866 के स्तर पर बंद
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 38 अंक की बढ़त के साथ 27866 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 8611 के स्तर पर बंद हुआ।
Ankit Tyagi Sep 30, 2016, 16:10:49 IST
नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में काफी उठापटक देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखाने वाले घरेलू बाजारों में दोपहर के कारोबारी सत्र में सुस्ती रही। हालांकि आखिरी घंटे के दौरान फिर से एक बार तेजी लौटी। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38 अंक की बढ़त के साथ 27866 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 8611 के स्तर पर बंद हुआ है।
दिन में कुछ ऐसा रहा कारोबार
- इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला।
- आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 27716.8 तक गोता लगाया, तो निफ्टी 8555.2 तक फिसला था।
- अंत में, सेंसेक्स 27900 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8600 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही तेजी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छा जोश देखने को मिला है।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 13170 के आसपास बंद हुआ है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 12781 के स्तर पर बंद हुआ है।
ऑटो, मेटल और बैंकिंग में लौटी खरीदारी
- शुक्रवार को ऑटो, मेटल, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी तक बढ़कर 19322 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
- एनएसई के ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
- बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी आई है।
कैसा रहा शेयरों का हाल
- शुक्रवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम, ओएनजीसी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स 3.7-1.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।
- सिप्ला, आईटीसी, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, एचयूएल और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयर 3.8-0.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
- मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एलएंडटी फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एमआरएफ सबसे ज्यादा 10-5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
- स्मॉलकैप शेयरों में जीटीएल, डिशमैन फार्मा, ग्लोबस स्पिरिट्स, सीमैक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और नव भारत वेंचर्स सबसे ज्यादा 20-10.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।