A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 86 अंक बढ़कर 29422 पर बंद, जयभारत मारुति का शेयर 20% चढ़ा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 86 अंक बढ़कर 29422 पर बंद, जयभारत मारुति का शेयर 20% चढ़ा

गुरुवार के सत्र में मीडिया, आईटी, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में आई खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए है।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 86 अंक बढ़कर 29422 पर बंद, जयभारत मारुति का शेयर 20% चढ़ा- India TV Paisa शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 86 अंक बढ़कर 29422 पर बंद, जयभारत मारुति का शेयर 20% चढ़ा

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में मीडिया, आईटी, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में आई खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंक बढ़कर 29422 पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक की तेजी के साथ 9136 पर क्लोज हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप कंपनी जयभारत मारुति का शेयर 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी

निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला। आज के कारोबार में 5 सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग और जी इंटरटेनमेंट रहे है। इन सभी शेयरों में 2-6 फीसदी तक की तेजी रही है।

5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में IOC, टाटा पावर, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक है। इन सभी शेयरों में 2-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

बाजार में अब आगे क्या

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के हेड, दीपेन शेठ एक बिजनेस चैनल को  दिए इंटरव्यु में कहा कि इन तमाम अच्छी खबरों के बीच भारत को लेकर भरोसा वाकई में बढ़ना लाजिमी है। लिहाजा, बाजार के लिहाज से अगर गिरावट आती भी है तो वहां ज्यादा गहरी नहीं होगी। लेकिन अच्छी बात ये है कि बाजार में गिरावट आती है तो वहां निवेश का मौका जरूर होगा। फिलहाल के लिए मॉनसून की चाल को लेकर चिंताएं भी कम हो गई हैं। यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका

क्या करें निवेशक

दीपेन शेठ का मानना है कि आईटी और फार्मा को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी टूट गई हैं। लिहाजा जो लंबी अवधि के लिहाज से जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न बनाने का इरादा रखते हैं उनको आईटी और फार्मा में पैसे लगाने चाहिए। वहीं सुरक्षित निवेश के लिहाज से दांव लगाना है तो हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है। खासकर रेप्को होम फाइनेंस में पैसे लगाएं और इस शेयर में आगे तेजी देखने को मिलेगी। Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

नतीजों के बाद यस बैंक और इंडसइंड बैंक पर बड़े ब्रोकरेज हाउस की सलाह

यस बैंक

यस बैंक का मुनाफा 30.2 फीसदी बढ़कर 914.1 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान बैंक की ब्याज आय 32.1 फीसदी बढ़कर 1639.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.85 फीसदी से बढ़कर 1.52 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में यस बैंक का नेट एनपीए 0.29 फीसदी से बढ़कर 0.81 फीसदी रहा है।यह भी पढ़े: Hudco को मिली SEBI से IPO लाने की मंजूरी, सरकार बेचेगी अपनी 10 प्रतिशत हिस्‍सेदारी

ब्रोकरेज हाउस की सलाह

  • मैक्वायरी ने यस बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1800 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • डॉएश बैंक ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1700 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • जेपी मॉर्गन ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1500 से बढ़ाकर 1875 रुपये का तय किया है।
  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2100 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • सिटी ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1800 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • यूबीएस ने यस बैंक पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1800 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • नोमुरा ने यस बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1800 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टैनली ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1680 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक का वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 21.1 प्रतिशत बढ़कर 751.61 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, बैंक की कुल आय 22.4 प्रतिशत बढ़कर 5,041.31 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,120.16 करोड़ रुपए थी

ब्रोकरेज हाउस की सलाह

  • सिटी ने इंडसइंड बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1380 से बढ़ाकर 1640 रुपये का तय किया है।
  • गोल्डमैन सैक्स ने इंडसइंड बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1384 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1400 से बढ़ाकर 1640 रुपये का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1600 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • यूबीएस ने इंडसइंड बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1550 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने इंडसइंड बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार, लक्ष्य 1530 से बढ़ाकर 1600 रुपये का तय किया है।
  • जेपी मॉर्गन ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1300 से बढ़ाकर 1675 रुपये का तय किया है।

Latest Business News