A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: आखिरी एक घंटे में आई रिकवरी से सुधरे बाजार, सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 27916 पर बंद

शेयर बाजार: आखिरी एक घंटे में आई रिकवरी से सुधरे बाजार, सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 27916 पर बंद

गुरुवार को सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर यानी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 27916 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी सपाट होकर 8615 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार: आखिरी एक घंटे में आई रिकवरी से सुधरे बाजार, सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 27916 पर बंद- India TV Paisa शेयर बाजार: आखिरी एक घंटे में आई रिकवरी से सुधरे बाजार, सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 27916 पर बंद

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बीते दो दिन से जारी गिरावट गुरुवार को थम गई। मारुति सुजुकी समेत कई बड़ी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है। हालांकि निफ्टी ने सपाट क्लोजिंग दी है।

ये भी पढ़े: केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में की दो फीसदी की बढ़ोतरी

सेंसेक्स 79 अंक और निफ्टी सपाट बंद

  • बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 79 अंक यानी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 27916 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 8615 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • निफ्टी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला और यह बुधवार के स्तर पर ही बंद हुआ।

ये भी पढ़े:  टाटा को एक और झटका, हाई कोर्ट ने NDMC को दी ताज मानसिंह होटल नीलाम करने की अनुमति

एक्सपायरी का दिखा असर

  • अक्टूबर फ्यूचर्स एक्सपायरी के चलते दिनभर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
  • कारोबार की शुरुआत स्थिरता के साथ हुई लेकिन बाद में टाटा ग्रुप के शेयर और एचयूएल में गिरावट के कारण आज बाजार पर दबाव बना।
  • हालांकि, यूरोपीय बाजारों में सुधार और एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी से बाजार में रिकवरी आई।

दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 27665.6 तक गोता लगाया था, तो निफ्टी 8550.25 तक टूट गया था।
  • अंत में सेंसेक्स 27900 के आसपास नजर बंद हुआ है, तो निफ्टी 8600 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है।
  • दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स में 250 अंकों का सुधार दिखा है, तो निफ्टी में निचले स्तरों से 65 अंकों का सुधार देखने को मिला है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दिखा दबाव

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
  • निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

इंडेक्स का प्रदर्शन

  • ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है।
  • बैंक निफ्टी करीब 0.15 फीसदी बढ़कर 19500 के ऊपर बंद हुआ है, लेकिन निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
  • निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं।

Latest Business News