A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: सेंसेक्स 22 और निफ्टी 19 अंक की मामूली तेजी के साथ बंद, मिडकैप शेयरों में रही जोरदार तेजी

शेयर बाजार: सेंसेक्स 22 और निफ्टी 19 अंक की मामूली तेजी के साथ बंद, मिडकैप शेयरों में रही जोरदार तेजी

बुधवार के सत्र में शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 27,258 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19 अंक बढ़कर 8417 पर बंद।

शेयर बाजार: सेंसेक्स 22 और निफ्टी 19 अंक की मामूली तेजी के साथ बंद, मिडकैप शेयरों में रही जोरदार तेजी- India TV Paisa शेयर बाजार: सेंसेक्स 22 और निफ्टी 19 अंक की मामूली तेजी के साथ बंद, मिडकैप शेयरों में रही जोरदार तेजी

नई दिल्ली। बुधवार के आखिरी कारोबारी सत्र में हुई तेज मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार ने बड़ी बढ़त गंवा दी और मामूली तेजी के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स अंत में 22 अंक की मामूली बढ़त के साथ 27,258 पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19 अंक की मामूली तेजी के साथ 8417 के स्तर पर क्लोज हुआ है।

सत्र के अंतिम एक घंटे में हुई तेज मुनाफावसूली

  • बुधवार को घरेलू बाजारों की शुरुआत  तेजी के साथ हुई थी।
  • सत्र के दौरान निफ्टी ने 8460 का ऊपरी स्तर छुआ था
  • वहीं, सेंसेक्स 27423 तक उछल गया था।
  • इस लिहाज से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

मेटल, बैंकिंग और IT सेक्टर में रही सबसे ज्यादा तेजी

  • NSE के प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मेटल इंडेक्स में देखने को मिली है।
  • मेटल इंडेक्स 2.35 फीसदी बढ़कर 3006.55 पर बंद हुआ है।
  • वहीं, बैंकिंग, FMCG और मीडिया इंडेक्स आधा फीसदी तक बढ़कर बंद हुए ।
  • हालांकि ऑटो शेयरों में हुई मुनाफावसूली के चलते ऑटो इंडेक्स सपाट क्लोज हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रही अच्छी तेजी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है।
  • बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

इन शेयरों में अच्छे रिटर्न की उम्मीद

  • ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने हैवेल्स इंडिया पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 325 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • मॉर्गन स्टैनली ने यूएसएल पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2400 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • सीएलएसए ने वेदांता पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 300 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

Latest Business News