A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 182 और निफ्टी 51 अंक बढ़कर बंद, डेन नेटवर्क में 20% और माइंडट्री में रही 6% की जोरदार बढ़त

सेंसेक्स 182 और निफ्टी 51 अंक बढ़कर बंद, डेन नेटवर्क में 20% और माइंडट्री में रही 6% की जोरदार बढ़त

BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर 26698 पर और निफ्टी 51 अंक बढ़कर 8222 पर बंद है। वहीं, डेन नेटवर्क का शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 182 और निफ्टी 51 अंक बढ़कर बंद, डेन नेटवर्क में 20% और माइंडट्री में रही 6% की जोरदार बढ़त- India TV Paisa सेंसेक्स 182 और निफ्टी 51 अंक बढ़कर बंद, डेन नेटवर्क में 20% और माइंडट्री में रही 6% की जोरदार बढ़त

नई दिल्ली। सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में खरीदारी लौटने से घरेलू शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर 26,698 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51 अंक बढ़कर 8222 पर बंद हुआ है। साथ ही, चुनिंदा मिडकैप शेयर डेन नेटवर्क में 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगा है। वहीं, माइंडट्री का शेयर 6 फीसदी की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

ये भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

ऑटो, IT और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी

  • ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है।
  • निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी, FMCG इंडेक्स में 0.85 फीसदी और IT इंडेक्स में 1.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है।
  • हालांकि मेटल शेयरों में बिकवाली दिख रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.06 फीसदी की गिरावट आई है।

दिग्गज शेयरों का हाल

  • बाजार में कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, बीपीसीएल, विप्रो, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.5-1.1 फीसदी तक उछले हैं।
  • हालांकि दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, ग्रासिम, बीएचईएल, ल्यूपिन, टाटा स्टील, गेल और एनटीपीसी 2.8-0.9 फीसदी तक गिरे हैं।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने इन चुनिंदा शेयरों का बढ़ाया लक्ष्य

(1) बजाज फाइनेंस खरीदें

  • क्रेडिट सुईस ने बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग रखते हुए लक्ष्य 600 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • डॉएश बैंक ने बजाज फाइनेंस पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 750 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।
  • जेफरिज ने बजाज फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 702 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

(2) सीईएससी खरीदें

  • सिटी ने सीईएससी पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 790 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

भारत का बैंकिंग सेक्टर का एशिया में सबसे ज्यादा मजबूत

  • रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2017 के लिए भारतीय बैंकों का आउटलुक स्टेबल रखा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा एनपीए के बावजूद बैंकों को ज्यादा खतरा नहीं है।
  • मूडीज के मुताबिक ऑस्ट्रलिया, हांगकांग, सिंगापुर, कोरिया, चीन जैसे एशिया पैशिफिक देशों के बैंकिग सेक्टर की तुलना में भारत का बैंकिग सेक्टर मजबूत है।
  • इसके साथ ही भारत में बैंकों का ऑपरेटिंग सिस्टम भी इन एशिया पैशिफिक देशों की तुलना में स्थिर है।

बुधवार को जानिए 2017 में कौन 5 शेयरों में बनेगा पैसा…..

Latest Business News