A
Hindi News पैसा बाजार इन 4 कारणों से सेंसेक्स 457 और निफ्टी 145 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने कमाएं 1.60 लाख करोड़ रुपए

इन 4 कारणों से सेंसेक्स 457 और निफ्टी 145 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने कमाएं 1.60 लाख करोड़ रुपए

BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 457 अंक बढ़कर 26,694 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145 अंक बढ़कर 8247 के स्तर पर बंद हुआ है।

इन 4 कारणों से सेंसेक्स 457 और निफ्टी 145 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने 1 दिन में कमाएं 1.60 लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa इन 4 कारणों से सेंसेक्स 457 और निफ्टी 145 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने 1 दिन में कमाएं 1.60 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आई खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 457 अंक बढ़कर 26,694 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145 अंक बढ़कर 8247 के स्तर पर बंद हुआ है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक के भुगतान पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, शॉपिंग होगी सस्ती

बाजार में दिखी चौतरफा खरीदारी

  • गुरुवार के सत्र में बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है।
  • NSE पर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए है।
  • बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, FMCG और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही है।
  • यह सब इंडेक्स 1-3 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए है।

New Offer: Airtel ने लॉन्च किया 149 और 345 रुपए में FREE कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में रही बढ़त

  • निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला।
  • आज के पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स DVR, अदानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल है।
  • इन सभी शेयरों में 3-5 फीसदी की बढ़त रही है।
  • भारती इन्फ्राटेल, आयशर मोटर्स और अरबिंदो फार्मा तीन ऐसे शेयर रहे। जिनमें आधा से दो फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में निवेशकों ने आज कमाएं 1.6 लाख करोड़ रुपए

  • बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन 1,06,29,204 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,07,89,764 करोड़ रुपए हो गई है। इस लिहाज से निवेशकों को एक सत्र में ही 1.6 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

शेयर बाजार में क्यों आई तेजी

बोनांजा पोर्टफोलियो के AVP पुनीत किनरा के मुताबिक अमेरिकी समेत दुनियाभर के शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। जिसका असर घरेलू बाजार भी है। साथ ही, आज यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की बैठक है। जिसमें बड़े राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, निफ्टी टेक्निकल चार्ट्स पर कुछ रिकवरी के संकेत दे रहा है।

निफ्टी के 8300 तक जाने की उम्मीद

  • प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि निफ्टी में तेजी का ट्रेड बरकरार बना हुआ है।
  • आज निफ्टी ने अपने ट्रेडिंग सेशन में निचले स्तर पर जो उछाल के साथ तेजी दिखाई है उसके चलते कल के निचले स्तर पर शॉर्ट पोजिशन को ट्रैप कर लिया है।
  • निफ्टी में 8250 पर एक अहम स्तर बना हुआ है। लेकिन बाजार की चाल को देखते हुए निफ्टी 8280-8300 के स्तर पर जाने की पूरी संभावनाएं बनी है।

इस वैल्यू पिक में है बड़ रिटर्न का दम

महानगर गैस खरीदें, (12 महीने का लक्ष्य 915 रुपए)

  • अविनाश गोरक्षकर ने वैल्यू पिक के तौर पर महानगर गैस को चुना है, जो देश की बड़ी सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है।
  • सीएनजी वाहनों की संख्या बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा।
  • कंपनी का बिजनेस मॉडेल स्थिर है और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पब्लिक इश्यू के बाद काफी बढ़ा है।
  • कंपनी को छमाही भी अच्छी रहने की उम्मीद है।
  • वित्त वर्ष 2017 में कंपनी 400 करोड़ रुपये का दर्ज कर सकती है। महानगर गैस में अगले 1 साल के लिए निेवेश की सलाह होगी। ये शेयर सालभर में 915 रुपये के लक्ष्य तक जाते दिख सकते है।

Latest Business News