A
Hindi News पैसा बाजार सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 10 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, अब इन इवेंट पर टिकी हैं बाजार की नजरें

सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 10 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, अब इन इवेंट पर टिकी हैं बाजार की नजरें

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 26633 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 8190 के स्तर पर बंद हुआ है।

सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 10 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, अब इन इवेंट पर टिकी हैं बाजार की नजरें- India TV Paisa सीमित दायरे में कारोबार के बाद सेंसेक्स 10 और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद, अब इन इवेंट पर टिकी हैं बाजार की नजरें

नई दिल्ली। बुधवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार दिन-भर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 26,633 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 8190 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार

  •  घरेलू बाजारों में आज सुस्ती के साथ सीमित दायरे में ही कारोबार देखने को मिला।
  • सुबह  सेंसेक्स और निफ्टी की की ओपनिंग सपाट हुई थी।
  • दिन-भर निफ्टी 40 अंकों के दायरे में झूमता रहा, तो सेंसेक्स 120 अंकों के दायरे में ही नजर आया।
  • अंत में निफ्टी 8200 के आसपास ही बंद हुआ है

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी मजबूती

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली है।
  • निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

  • बैंकिंग और ऑयल एंड गैस में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया है।
  • बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 17,891 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।
  • हालांकि आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
  • निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

बाजार के लिए अगले 3 महीने में ये है बड़े इवेंट

  • 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प पद संभालेंगे
  • 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा
  •  फरवरी-मार्च में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव

Latest Business News