सेंसेक्स 67 और निफ्टी 22 अंक गिरकर बंद, बैंकिंग, फार्मा और ऑटो शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 26308 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 22 अंक की कमजोरी के साथ 8,082.4 के स्तर पर बंद हुआ है।
नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 26308 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक की कमजोरी के साथ 8,082.4 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, फार्मा और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है।
- बैंकिंग, मेटल, फार्मा, ऑटो, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है।
- बैंक निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 18,070 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
2016 में बढ़ा IPO के प्रति निवेशकों का आकर्षण, 26 कंपनियों ने जुटाए 26,000 करोड़ रुपए
अब आगे क्या
- क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के आशीष कुकरेजा का कहना है कि दिग्गज शेयरों में बहुत ज्यादा गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
- आगे बाजार की नजर नतीजों पर रहने वाली है।
- आने वाले समय में निफ्टी का दायरा 8000-8300 में रहने की उम्मीद है। एक बार 8000 तक टूटने के बाद फिर से बाजार में प्री-बजट रैली की उम्मीद की जा सकती है।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
(1) ग्लेनमार्क
- यूबीएस ने ग्लेनमार्क पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है। यूबीएस ने ग्लेनमार्क के लिए 960 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
- रेलिगेयर ने ग्लेनमार्क में निवेश की सलाह दी है। रेलिगेयर ने ग्लेनमार्क के लिए 1110 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
- मैक्वॉयरी ने ग्लेनमार्क की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। मैक्वॉयरी ने ग्लेनमार्क के लिए 1350 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
(2) भारत फाइनेंशियल
- मॉर्गन स्टैनली ने भारत फाइनेंशियल की ओवरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है। मॉर्गन स्टैनली ने भारत फाइनेंशियल के लिए 1125 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
(3) कोल इंडिया
- गोल्डमैन सैक्स ने निवेश की सलाह के साथ कोल इंडिया की कवरेज शुरू की है। गोल्डमैन सैक्स ने कोल इंडिया के लिए 360 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
बड़े रिटर्न वाला शेयर: PNC इंफ्राटेक
- जियोजित BNP पारीबा के गौरांग शाह के मुताबिक PNC इंफ्राटेक में निवेश किया जा सकता है।
- गौरांग शाह ने 1-1.5 साल की अवधि के लिहाज से पीएनसी इंफ्राटेक में निवेश करने की सलाह दी है।
- गौरांग शाह का कहना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी है और कर्ज को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है।
- आने वाले समय में कंपनी के कर्ज का बोझ और कम होने की उम्मीद है।
- कंपनी के नतीजों से भी अच्छी उम्मीद की जा सकती है।
- इस लिहाज से 1-1.5 साल में पीएनसी इंफ्राटेक 130 रुपये का स्तर जरूर छू सकता है।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम