A
Hindi News पैसा बाजार ऊपरी स्तर पर हुई बिकवाली से लुढ़के घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 66 और निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद

ऊपरी स्तर पर हुई बिकवाली से लुढ़के घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 66 और निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद

बुधवार के सत्र में ऊपरी स्तर पर हुई तेज बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुई है। सेंसेक्स 66 अंक गिरकर 26,242 के स्तर पर बंद हुआ है

ऊपरी स्तर पर हुई बिकवाली से लुढ़के घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 66 और निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद- India TV Paisa ऊपरी स्तर पर हुई बिकवाली से लुढ़के घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 66 और निफ्टी 21 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली। बुधवार के सत्र में ऊपरी स्तर पर हुई तेज बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुई है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66 अंक की गिरावट के साथ 26,242 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक गिरकर 8,061 के स्तर पर बंद हुआ है।

Year End Special : इन 10 शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को किया मालामाल, मिला 700 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न

लगातार छठे दिन लुढ़के घरेलू शेयर बाजार

  • ऊपरी स्तरों पर बाजार टिक नहीं पा रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
  • सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 6वें दिन कमजोर होकर बंद हुए हैं।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स 26,400 के करीब पहुंचा था, तो निफ्टी ने 8,112.55 तक दस्तक दी थी।
  • इस तरह, दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने 150 अंकों की तेजी गंवाई है। वहीं, निफ्टी ऊपरी स्तर से 50 अंक गिरकर  बंद हुआ है।

Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

मिडकैप शेयरों में हल्की बिकवाली

  • मिडकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आए हैं।।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट होकर बंद हुआ है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव बना है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
  • बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,084.5 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
  • निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
  • बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े: इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

Latest Business News