A
Hindi News पैसा बाजार RBI पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटने से बाजार में निराशा, सेंसेक्स 156 अंक और निफ्टी 41 अंक गिरकर बंद

RBI पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटने से बाजार में निराशा, सेंसेक्स 156 अंक और निफ्टी 41 अंक गिरकर बंद

RBI के ब्याज दरें नहीं घटाने के फैसले से बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 156 अंक गिरकर 26,237 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 41 अंक गिरकर 8102 पर बंद।

RBI पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटने से बाजार में निराशा, सेंसेक्स 156 अंक और निफ्टी 41 अंक गिरकर बंद- India TV Paisa RBI पॉलिसी में ब्याज दरें नहीं घटने से बाजार में निराशा, सेंसेक्स 156 अंक और निफ्टी 41 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली। RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के ब्याज दरें नहीं घटाने के फैसले से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 156 अंक गिरकर 26,237 और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41 अंक गिरकर 8102 पर बंद हुआ है।

तस्‍वीरों में देखिए इन जगहों पर भी हो रहा है डिजिटल पेमेंट

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कुछ ऐसा रहा दिन भर बाजार में कारोबार

  • आरबीआई के दरों में कोई कटौती ना करने और ग्रोथ अनुमान घटाने से शेयर बाजार का मूड बिगड़ गया।
  • सुबह से बाजार में तेजी का माहौल था।
  • लेकिन आरबीआई के फैसले के तुरंत बाद बाजार में तेज गिरावट आई और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गए।
  • सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स 26,540.83 तक पहुचा था, तो निफ्टी ने 8,190.45 तक दस्तक दी।
  • हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में जोरदार गिरावट दिखी है।
  • दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट दिखी है, तो दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने 300 अंकों का गोता लगाया है।
  • अंत में निफ्टी 8100 के बेहद करीब बंद हुआ है और सेंसेक्स 26250 के नीचे आ गया।

मि़डकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर बिकवाली हावी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 12,325.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 12,400 के ऊपर पहुंचा था।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर 12,102 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 12,225 तक पहुंचा था।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है।
  • बैंक निफ्टी 1 फीसदी टूटकर 18,234 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।
  • निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.15 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अगले छह महीने तक इसलिए बाजार पर दबाव रहेगा

  • मायस्टॉकरिसर्च हेड लोकेश उप्पल का कहना है 1-2 तिमाहियों तक नोटबंदी का असर रहेगा, फिर हालात ठीक हो जाएंगे।
  • साथ ही नोटबंदी का बाजार पर असर लगभग दिख चुका है।
  • हालांकि, अभी बाजार के लिए हालात पूरी तरह सही नहीं हुए हैं।
  • आगे ग्लोबल इवेंट का बुरा असर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
  • यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी, डॉलर इंडेक्स की चाल, रुपये की चाल और तीसरी तिमाही के नतीजों से बाजार की चाल तय होगी।

Latest Business News