इन कारणों से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 329 और निफ्टी 106 अंक लुढ़ककर हुआ बंद
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 26230 पर और एनएसई पर 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक गिरकर 8087 पर बंद हुआ है।
नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 26230 पर और एनएसई पर 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक गिरकर 8087 पर बंद हुआ है।
एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहकों के लिए लाया एक खास ऑफर, बचत खाता खोलने पर मिलेगा फ्री टॉकटाइम
आज दिन भर कुछ ऐसा रहा बाजार का हाल
- आज घरेलू बाजारों में गिरावट हावी रही।
- शुरुआती कारोबार से ही बाजार में गिरावट का माहौल बना रहा।
- आज सेंसेक्स ने 26183 तक गोता लगाया, जबकि निफ्टी 8070 तक फिसल गया था।
- निफ्टी 8100 के नीचे फिसल गया है, तो सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है।
कालेधन को सफेद करने में लगे लोगों को नहीं बक्शेगी सरकार, प्रवर्तन एजेंसियों की है सब पर नजर
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रही बिकवाली
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है।
नोटबंदी पर बोले वित्त मंत्री, कारोबार और व्यापार बढ़ेगा लेकिन लेकिन पेपर कंरसी सिकुड़ जाएगी।
बाजार पर चौतरफा बिकवाली हावी
- शुक्रवार को बाजार में रही चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है।
- एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों की जमकर पिटाई हुई है।
- वहीं बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 18250 के नीचे आकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
- बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
इसलिए है शेयर बाजार पर दबाव
एलारा कैपिटल के वाइस चेयरमैन और सीईओ राजभट्ट ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि अमेरिका में प्रेसीडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को लेकर काफी अफरातरफी थी लेकिन अब बाजार में फिर से बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने के साथ ही अब बॉन्ड से इक्विटी की तरफ कैपिटल फ्लो बढ़ रहा है। जिसकी वजह से इक्विटी बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।
अब इन ट्रिगर्स पर टिकी है नजरें
- राजभट्ट के मुताबिक बाजार की नजरें अब रविवार को इटली में होने वाला जनमत संग्रह पर टिकी है।
- इसकी वजह से बाजार में एक बार फिर अस्थिरता आ सकती है।
- अगर इस जनमत संग्रह की वजह से इटैलियन प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता है तो निश्चित तौर पर बाजार पर इसका निगेटिव असर पड़ेगा।
क्रूड में तेजी से बढ़ेगा दबाव
- उन्होंने आगे कहा कि तेल के उत्पादन को लेकर ओपेक देशों में बनी सहमति के साथ ही तेल की कीमतों में बढ़त हो सकती है।
- इससे उभरते बाजारों को तो कुछ परेशानी हो सकती है। लेकिन तेल की कीमतों में मजबूती और स्थिरता से ग्लोबल बाजारों को फायदा होगा।
जल्द भारत की ओर फिर से रुख करेंगे FIIs
- भारत से निकलते एफआईआई निवेश पर बात करते हुए राजभट्ट ने कहा कि एफआईआई की बिकवाली भारत समेत सभी उभरते बाजारों में देखने को मिल रही है।
- एफआईआई का पैसा ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में अमेरिका जा रहा है।
- लेकिन जनवरी से भारत का बाजार आकर्षक होगा और एफआईआई एक बार फिर भारत का रुख करेंगे।
- उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी का फैसला लंबी अवधि में भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छा साबित होगा।