नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन बैंकिंग, मीडिया और मेटल शेयरों में हुई बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है।बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 26150 के स्तर पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक गिरकर 8074 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा
दिनभर ऐसी रही शेयर बाजार की चाल
- शुक्रवार को भी घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला है।
- लेकिन, अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर ही बंद हुए हैं।
- सेंसेक्स 0.25 फीसदी तक टूटा है, लेकिन निफ्टी सपाट होकर बंद हुआ है।
- हालांकि एक समय दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स 240 अंकों से ज्यादा उछल गया था।
- वहीं, निफ्टी में भी निचले स्तरों से 80 अंक की तेजी आई थी।
- आज के कारोबार में सेंसेक्स 26349 तक उछला था, तो निफ्टी ने 8129 तक दस्तक दी थी।
- अंत में सेंसेक्स 26150 पर बंद हुआ है, तो निफ्टी 8100 के नीचे ही रह गया।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखी खरीदारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
- बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछलकर 12072.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
- निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।
निवेशकों ने 5 दिन में खोए 6.6 लाख करोड़, एक्सपर्ट्स ने कहा- अब और नहीं बड़ी गिरावट की आशंका
सेक्टर इंडेक्स का ऐसा रहा हाल
- मीडिया, मेटल, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है।
- बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक गिरकर 18959 के स्तर पर बंद हुआ है।
- निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 2.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
- फार्मा, रियल्टी, ऑटो, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.25 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
Latest Business News