नई दिल्ली। बुधवार को मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में लौटी खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 91 अंक बढ़कर 26052 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक की मजबूती के साथ 8033 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिनभर शेयर बाजार में कारोबार
- आखिरी एक घंटे में निचले स्तर से आई रिकवरी के चलते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए है।
- बुधवार के कारोबार में निफ्टी 7973.1 तक लुढ़क गया था, तो सेंसेक्स ने 25877.16 तक गोता लगाया।
- हालांकि, अब अंत में निफ्टी 8000 के ऊपर बंद हुआ है, तो सेंसेक्स भी 26000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है।
- सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं।
- दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 60 अंकों की रिकवरी दिखी है, तो सेंसेक्स में निचले स्तरों से 175 अंकों का सुधार देखने को मिला है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लौटी खरीदारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर 12042.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
- आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 11900 के नीचे फिसल गया था।
- वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11800 के ऊपर बंद हुआ है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 11650 के नीचे फिसल गया था।
सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन
- एनएसई पर आज मेटल, फार्मा, रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो आईटी और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
- निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.25 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में करीब 0.5 और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में करीब 3.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है।
- बैंक निफ्टी सपाट होकर 18541 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
- आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने 18670 तक दस्तक दी थी, तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली थी।
Latest Business News