नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर आर्थिक मामलों से जुड़ी कई संस्थाएं भविष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत होने की तरफ इशारा कर रही हैं। पहले मूडीज ने भारत की रेटिंग बढ़ाई और उसके बाद गोल्डमैन सॉक्स ने कहा कि 2018-19 में भारत की जीडीपी 8 फीसदी को पार कर सकती है। इन दोनो संस्थाओं के बाद अब वैश्विक ब्रोकरेज संस्था मॉर्गन स्टैनली ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती रहने का अनुमान जताया है।
अंग्रेजी समाचार पत्र ईटी की खबर के मुताबिक मॉर्गन स्टैनली ने दिसंबर 2018 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों के इंडेक्स सेंसेक्स का लक्ष्य 35,700 निर्धारित किया है, मॉर्गन स्टैनली ने यह भी कहा है हालात बहुत अच्छे हो जाते हैं तो सेंसेक्स 41,500 का स्तर भी छू सकता है। खबर के मुताबिक मॉर्गन स्टैनली ने हाल ही में अपने क्लाइंट्स को भेजे नोट्स में कहा है कि शेयर बाजारों में लिस्ट भारतीय कंपनियों की कमाई की स्थिति 7 साल में सबसे बेहतर है, फ्री कैश फ्लो बहुत मजबूत स्थिति में है ऐसे में दुनियाभर की सभी एमर्जिंग मार्केट्स में भारती बाजार सबसे मजबूत होंगे।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि हाल ही में सरकार ने सार्वजनिक बैंकों में जो 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा की है उससे ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी और निवेशक अपना निवेश भी बढ़ाएंगे। पिछले महीने ही वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग को 130 से बढ़ाकर 100 कर दिया था, इसके बाद रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की रेटिंग को बढ़ाया था। पिछले हफ्ते ही गोल्डमैन सॉक्स ने निफ्टी के लिए दिसंबर 2018 का लक्ष्य 11,600 तय किया है और 2018-19 में भारत की GDP 8 फीसदी रहने का अनुमान भी जारी किया है।
Latest Business News