A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार ने तेजी के साथ की नए वित्‍त वर्ष की शुरुआत, सेंसेक्‍स में आया 199 अंकों का उछाल

शेयर बाजार ने तेजी के साथ की नए वित्‍त वर्ष की शुरुआत, सेंसेक्‍स में आया 199 अंकों का उछाल

सेंसेक्स में धातु, वाहन, ऊर्जा तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में तेजी रही।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX bse sensex

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में अच्छी वृद्धि के साथ खुला और एक समय 39,000 के ऊपर पहुंच गया लेकिन बाद में मुनाफावसूली से इसमें कुछ गिरावट आई और अंत में 198.96 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक की तेजी आई और एक समय 39,115.57 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई। अंत में यह 198.96 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,871.87 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में धातु, वाहन, ऊर्जा तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में तेजी रही। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 31.70 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,655.60 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, निफ्टी कारोबार के दौरान 11,700 के ऊपर निकल गया था। 

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टीज, लार्सन एंड टूब्रो तथा एचसीएल टेक में तेजी रही। इन कंपनियों के शेयरों में 7.37 प्रतिशत की तेजी आई। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी, यस बैंक, कोटक बैंक, हीरो मोटो तथा कोल इंडिया शामिल हैं। 

वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। चीन-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता की उम्मीद तथा चीन में मार्च महीने में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी का एशिया के बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। 

चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.58 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 1.66 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.43 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.29 प्रतिशत मजबूत हुए। यूरोप में शुरुआती कारोबार में लंदन का एफटीएसई, जर्मनी का डीएएक्स तथा फ्रांस का सीएसी 40 में तेजी रही। 

Latest Business News