नई दिल्ली। मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 सबसे बड़ी कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने आज फिर से नई ऊंचाई को छुआ है, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 34,087.32 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया है। फिलहाल सेंसेक्स 49.20 प्वाइंट की तेजी के साथ 34,059.81 पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो उसने आज 10,534.50 के ऊपर स्तर को छुआ है, निफ्टी ने मंगलवार को 10,545.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था, सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में है, इसके अलावा मीडिया और मेटल इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा मजबूती सन फार्मा और सिप्ला के शेयरों में देखने को मिल रही है। सन फार्मा का शेयर 4.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 553.75 पर कारोबार कर रहा है, वहीं सिप्ला का शेयर 2.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 618.90 पर ट्रेड हो रहा है। इसके अलावा भारती एयरटेल, यश बैंक, टाटा स्टील, वेदांत और डॉ रेड्डी के शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है। कोल इंडिया, स्टेट बैंक और इंडियन ऑयल के शेयरों में आज गिरावट के साथ करोबार हो रहा है।
Latest Business News