A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में आई 19 महीने की सबसे बड़ी एकदिवसीय बढ़त, 732.43 अंक उछल कर 34,733.58 अंक पर हुआ बंद

सेंसेक्स में आई 19 महीने की सबसे बड़ी एकदिवसीय बढ़त, 732.43 अंक उछल कर 34,733.58 अंक पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स आज 732.43 अंकों के जोरदार उछाल के साथ 34,733.58 अंक पर बंद हुआ।

Sensex and Nifty trend on October 12th 2018- India TV Paisa Sensex and Nifty trend on October 12th 2018

नई दिल्ली। शुक्रवार को सेंसेक्स में 19 महीनों की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स 700 अंक से अधिक मजबूत हो गया। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स आज 732.43 अंकों के जोरदार उछाल के साथ 34,733.58 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 237.85 अंक सुधरकर 10,472.50 अंक पर बंद हुआ। बाजार जानकारों ने बताया कि शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में कमी आने और डॉलर के मुकाबले रुपए में सुधार आने की वजह से बाजारों में सकारात्‍मक रुख देखने को मिला है।

दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजार छह सप्ताह में पहली बार इस बार साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुए। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 366.59 अंक और निफ्टी 156.05 अंक मजबूत रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती में खुलने के बाद खुदरा निवेशकों के कारण लिवाली को गति मिलने से 34,808.42 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में इसकी बढ़त पर कुछ लगाम लगी पर इसके बाद भी यह 732.43 अंक यानी 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,733.58 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की मार्च 2017 के बाद से सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 237.85 अंक यानी 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,472.50 अंक पर बंद हुआ। 

निवेशकों ने अगस्त महीने के औद्योगिक उत्पादन तथा सितंबर की मुद्रास्फीति के आंकड़ों के जारी होने से पहले हाल ही में लगातार गिरावट में रही वाहन, रीयल्टी, धातु, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, बैंकिंग, विद्युत, आधारभूत संरचना, आईटी और पूंजीगत वस्तुएं कंपनियों में लिवाली की। इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली भी जारी रही। 

पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ने 4 साल की जिस ऊंचाई को छुआ था उसके मुकाबले अब भाव लगभग 5 डॉलर से ज्यादा घट चुके हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 81 डॉलर और अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर के ऊपर और अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर था।

Latest Business News