नई दिल्ली। महीने के आखिरी गुरुवार यानि कि एक्सपायरी को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह बाजार खुलने के बाद से बाजार की रफ्तार सुस्त बनी हुई है।
फिलहाल (सुबह 10.30 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 18 अंकों की बढ़त के साथ 26228 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12 अंकों की बढ़त के साथ 8047 पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें : अब एजेंट के जरिए नहीं ऑनलाइन ही खरीदें इंश्योरेंस पॉलिसी, होगी समय और पैसों की बचत
ये हैं अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
आज बाजार में बढ़त बनाने वाले सेंसेक्स शेयरों की बात की जाए तो सबसे आगे है आईएफसीआई लिमिटेड, यह शेयर पिछले स्तर से 10.93 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद रेप्को होम फाइनेंस भी 4.49 फीसदी ऊपर है। साथ ही डेल्टा कॉर्प 3.35 फीसदी, प्रेस्टीज एक्टेट 3.09 फीसदी और आईडीबीआई बैंक 3.07 फीसदी बढ़त पर है।
यह भी पढ़ें : डिजिटल भुगतान के लिए एक करोड़ ग्रामीणों ने कराया पंजीकरण, 20 दिन में लक्ष्य हुआ पूरा
गिरने वाले शेयरों में डीवीज लैब सबसे आगे है, यह शेयर 1.98 फीसदी लुढ़का है। इसके अलावा अदानी पोर्ट, इंफो एज, एंफेसिस भी गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है।
Latest Business News