नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले हैं। फिलहाल (सुबह 11.10 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी के साथ 26292 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.20 अंकों की तेजी के साथ 8063 अंकों पर है।
आज बाजार में सबसे ज्यादा तेजी नेटवर्क 18 के शेयर में दर्ज की गई। यह शेयर अपने पिछले स्तर के मुकाबले 10.42 फीसदी ऊपर है। वहीं दूसरी ओर भारत फाइनेंशियल का शेयर भी 7.72 फीसदी तेजी पर है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू एनर्जी का शेयर 4.5 फीसदी, माइंडट्री 3.89 और बर्जर पेंट्स 3.86 फीसदी ऊपर है।
दूसरी ओर सबसे ज्यादा खराब हालत अपोलो टायर्स और टाटा स्टील की रही, ये दोनों शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। वहीं ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल और टाटा मोटर्स के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे है।
यह भी पढ़ें : भारत में सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाने वाले केवल 24 लाख, लेकिन एक साल में बिकती हैं यहां 25 लाख नई कार
रुपए में 15 पैसे की गिरावट
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग से कारोबार की शुरुआत में रुपया 15 पैसे लुढ़ककर 68.21 रुपए प्रति डॉलर रहा। मुद्रा डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कुछ दूसरी मुद्राओं के समक्ष डालर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत से रुपये की गिरावट हालांकि बाद में कुछ थम गई। मासांत आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग अधिक रहने और विदेशी मुद्रा की बाहरी निकासी बढ़ने से कल रुपया डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 68.06 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
Latest Business News