नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। फिलहाल (9:45 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,729 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 8250 के महत्वपूर्ण स्तर पर है। हालांकि कैशलेस यानी इलेक्ट्रोनिक ट्रांजेक्शन के लिए सर्विस देने वाली कंपनियों के शेयर जैसे आर एस सॉफ्टवेयर, HCL इन्फोसिस्टम्स और BEL के शेयर में 15 फीसदी तक का उछाल है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
- स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है, लेकिन मिडकैप शेयरों में सुस्ती है।
- बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक बढ़ा है।
- बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की तेजी आई है, लेकिन निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।
सेक्टर इंडेक्स का हाल
- एफएमसीजी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिख रही है।
- बैंक निफ्टी सपाट होकर 18,500 के आसपास टिका हुआ है।
- हालांकि ऑटो, आईटी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी आई है।
दिग्गज शेयरों का हाल
- बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, बॉश, आइडिया, यस बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, एचयूएल और ल्यूपिन 1.2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
- हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स 1.5-0.75 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
इसलिए अमेरिकी बाजारों में जारी तेजी का नहीं मिला फायदा
- अमेरिकी बाजारों में बुल रन का फायदा घरेलू बाजारों को मिलता नहीं दिखाई दे रहा है।
- एशियाई बाजारों में सुस्ती ने घरेलू बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया है।
- एशियाई बाजारों में निक्केई और शंघाई कम्पोजिट को छोड़ सभी बाजारों में नरमी का रुख है।
- वहीं, अमेरिकी बाजार 0.25-0.5 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।
Latest Business News