मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला इस हफ्ते भी शुरू हो गया है, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निप्टी ने नई ऊंचाई को छुआ है। पिछले हफ्ते सरकार ने अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए बैंकों में रीकैपिटलाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च को लेकर जो घोषणाएं की थी उसकी वजह से बाजार में तेजी बनी हुई है।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,315.24 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और फिलहाल यह इंडेक्स 143 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,300 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने आज 10,370.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल यह 45.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,368.20 पर करोबार कर रहा है।
बाजार में आज कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे घोषित होने हैं और नतीजों से पहले कुछएक कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। आज टाटा स्टील के नीतीजे आने हैं और इसका शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 734 पर कारोबार कर रहा है। आज HDFC, लुपिन, मैरिको, सेंट्रल बैंक और IDFC के तिमाही नतीजे भी घोषित होंगे। पिछले हफ्ते आए मारुति और ONGC के दमदार नतीजों की वजह से उनके शेयरों में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है।
Latest Business News