A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन, सेंसेक्स 36139 और निफ्टी 11083 पर बंद

शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन, सेंसेक्स 36139 और निफ्टी 11083 पर बंद

सेंसेक्स ने 36170.83 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और 341.97 प्वाइंट की तेजी के साथ 36139.98 पर बंद हुआ है। इसी तरह निफ्टी ने आज 11092.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है

Sensex and Nifty- India TV Paisa Sensex and Nifty touches news high before Modi speech in Davos

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों के लिए मंगलवार का दिन फिर से ऐतिहासिक रहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स ने 36170.83 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और 341.97 प्वाइंट की तेजी के साथ 36139.98 पर बंद हुआ है। इसी तरह निफ्टी ने आज 11092.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और 117.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 11083.70 पर बंद हुआ।

मंगलवार को शेयर बाजार में मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मेटल इंडेक्स 4.07 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है, वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.97 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ है। इनके अलावा फार्मा और आईटी इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है।

शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त वेदांत, गेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंडाल्को, टाटा स्टील, सिप्ला, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा में देखने को मिली है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 35 कंपनियों में तेजी देखी गई है और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे और ऐसी संभावना है कि प्रदानमंत्री दुनियाभर के उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए न्यौता दे सकते हैं। इसी संभावना की वजह से शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पहले ही कह दिया है कि 2018 और 2019 के दौरान दुनियाभर में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा। 

Latest Business News