नई दिल्ली। सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए एक बार फिर से नए रिकॉर्ड का दिन रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे। सेंसेक्स ने दिन का कारोबार में 38736.88 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 442.31 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38694.11 पर बंद हुआ, निफ्टी ने आज 11700.95 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 134.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 11691.95 पर बंद हुआ।
सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी
बाजार में आज बैंक, मेटल, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है, ऐसा कोई भी सेक्टर इंडेक्स नहीं रहा जिसमें गिरावट दर्ज क गई हो। शेयरों की बात करें तो निफ्टी के 50 में से 47 और सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए हैं।
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है उनमें हिंडाल्को, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, यश बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियाबुल हाउसिंग और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे आगे रहे। सिर्फ फार्मा सेक्टर की कंपनियों पर आज दबाव देखने को मिला है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और कंपनी का बाजार मूल्य भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर ने 1296.20 की नई ऊंचाई को छुआ है और 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 1291.25 पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्य आज 8.18 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है।
Latest Business News