नई दिल्ली। शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन सेग्मेंट में फरवरी एक्सपायरी के दिन कुछ सुधार देखने को मिला है। दिनभर में बाजार में जो गिरावट हावी थी, बाजार बंद होने से पहले उसमें कमी आई, हालांकि रिकवरी के बावजूद बाजार लाल निशान के साथ ही बंद हुआ है। सेंसेक्स 25.36 प्वाइंट की हल्की नरमी के साथ 33819.50 और निफ्टी 14.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 10382.70 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स ने आज 33691.42 और निफ्टी ने 10340.65 का निचला स्तर छुआ है।
रुपये में कमजोरी की वजह से आज भी आईटी इंडेक्स में बढ़त बनी रही और इसी वजह से फार्मा इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुआ। लेकिन मीडिया, ऑटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स में आज ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों मे सबसे आगे सन फार्मा, अरविंदो फार्मा, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में देखने को मिली। घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे ओएनजीसी, आयसर मोटर्स, डा रेड्डी और मारुति के शेयर रहे।
इस बीच रुपये में एकतरफा गिरावट का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को रुपये ने 3 महीने के नए निचले स्तर 65.06 को छुआ है। कमजोर रुपये की वजह से आईटी और फार्मा कंपनियों को सहारा मिला है वहीं दूसरी तरफ रुपए में गिरावट की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव भी बढ़ा है।
Latest Business News