नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट की वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर एक बार फिर से दबाव देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं, सेंसेक्स 272.93 प्वाइंट घटकर 35217.11 और निफ्टी 97.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10671.40 पर बंद हुआ है।
बुधवार को बाजार में ज्यादातर गिरावट पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी, मेटल और ऑटो इंडेक्स में देखने को मिली है, रुपए की कमजोरी की वजह से सिर्फ आईटी और फार्मा इंडेक्स में हरे निशान के साथ कारोबार हुआ है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 42 और सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई है।
निफ्टी पर घटने वालों में सबसे आगे भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के शेयर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, इसके अलावा घरेलू स्तर पर रुपया भी 19 महीने के निचले स्तर तक आ गया है। इस वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है। इनके अलावा गेल, यूपीएल, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, आयसर मोटर्स, हिंडाल्को, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयरों में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।
कच्चे तेल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी क्रूड का भाव फिर से 71 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। रुपए की बात करें तो इसमें आज 30 पैसे से ज्यादा की गिरावट है और डॉलर का भाव बढ़कर 68.56 रुपए तक पहुंच गया है।
Latest Business News