मुंबई। मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद आज बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुआ है, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 88 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,825 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी करीब 26 प्वाइंट बढ़कर 9,812 पर है।
यह भी पढ़ें: NSE के चेयरमैन अशोक चावला ने माना, मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज
निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी अंबूजा सीमेंट, भारती एयरटेल, गेल, इंडियन ऑयल और टाटा मोटर के शेयरों मे देखने को मिल रही है। इसके अलावा स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्री, ओएनजीसी, और एनटीपीसी के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी है। हालांकि टीसीएस, आईटीसी और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट बी देखी जा रही है।
Latest Business News