नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है। बाजार ने लाल निशान के साथ सुरुआत की है, सेंसेक्स करीब 40 प्वाइंट की नरमी के साथ 33795 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 17.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10393.30 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10392.55 और सेंसेक्स ने 33769.26 का निचला स्तर छुआ है।
बाजार में जिन सेक्टर इंडेक्स में शुरुआती करोबार में दबाव है उनमें एफएमसीजी, मेटल और प्राइवेट बैंक सेक्टर इंडेक्स प्रमुख हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स, फार्मा और आईटी इंडेक्स में आज मजबूती देखी जा रही है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियों के शेयरों पर दबाव है जबकि सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों में कमजोरी देखी जा रही है।
घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर हैं, रुपए में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट इंडियन ऑयल कार्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम के शेयरों में ही देखी जी रही है, इसके अलावा इंफोसिस, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों पर भी दबाव है। जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त है उनमें सबसे आगे विप्रो, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और इंडिया ल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर हैं।
Latest Business News