नई दिल्ली। दिग्गज आईटी और पावर कंपनियों के शेयरों मे बिकवाली की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 32,682.52 का निचला स्तर छुआ है जो 25 अक्टूबर के बाद सबसे निचला स्तर है, फिलहाल सेंसेक्स 129.26 प्वाइंट घटकर 32740.46 पर कराोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो निफ्टी भी शुरुआती करोबार में 10,069.10 के निचले स्तर तक आया है और फिलहाल 43.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,084.05 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में आईटी और पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जिस वजह से बाजार पर दबाव बना है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और विप्रो के शेयरों में देखी जा रही है, टेक महिंद्रा का शेयर 1.79 प्रतिशत घटकर 464.35 पर कारोबार कर रहा है जबकि एनटीपीसी का शेयर 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 177.70 पर ट्रेड हो रहा है, विप्रो का शेयर 1.14 प्रतिशत घटकर 286.65 पर कारोबार कर रहा है।
विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमजोरी की वजह से देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर से उठाव देखने को मिल रहा है, निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के शेयरों मे देखने को मिल रही है।
इस बीच बाजार की नजर आज से शुरू होने वाले 2 दिन की रिजर्व बैंक की बैठक पर टिकी हुई है, बुधवार को बैठक खत्म होगी और इसके बाद ब्याज दरों पर होने वाले फैसले की घोषणा की जाएगी।
Latest Business News